नाबालिग को भगारकर ले जाने व दुष्कर्म करने के प्रकरण में था वांछित।
बालोतरा पुलिस अधीक्षक कुंदन कवरिया ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में धर्मेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं नीरज शर्मा उप अधीक्षक वृत सिवाना के सुपरविजन में ईमरान खान उनि. थानाप्रभारी सिवाना मय टीम द्वारा नाबालिग को भगाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी भोपतसिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दिनांक 03 जुलाई 2024 को प्रार्थी ने एक लिखित रिपोर्ट थाना सिवाना पर पेश की जिस पर मुकदमा अन्तर्गत धारा 137 बीएनएस में दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया गया। अन्वेषण के दौरान नाबालिग की तलाश पतारसी की जाकर दस्तयाब कर जरिये फर्द संरक्षण के संरक्षण में लिया जाकर अनुसंधान किया गया। पीड़िता को बाल कल्याण समिति बाडमेर के समक्ष पेश किया गया व आरोपी भोपतसिंह उर्फ भूपेन्द्र सिंह उर्फ मोपतसिंह की तलाश पड़ताल की जाकर दस्तयाब कर पूछताछ की गई, जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया।पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
आरोपी:भूपेन्द्र सिंह उर्फ मोपतसिंह पुत्र भीमसिंह जाति रावणा राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी टापरा पुलिस थाना जसोल जिला बालोतरा।अनुसंधान में पुलिस टीम में ईमरान खान उनि थानाप्रभारी पुलिस थाना सिवाना, सालूराम हैड कानि 56 पुलिस थाना सिवाना, रामलाल कानि 396 पुलिस थाना सिवाना की भूमिका रही।
