प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत
बालोतरा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया गया है। सरकार की यह मंशा भी है कि अंतिम छौर के व्यक्ति तक सभी सरकारी योजनाएं पहुंचे और उससे लाभान्वित हो सकें। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के प्रभावी मॉनिटरिंग के कारण प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के विजन के माध्यम से कई लोग लाभान्वित हो रहे है। स्वयं ऊर्जा विभाग भी इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार करके अधिक से अधिक लोगों को लाभ देने का भरसक प्रयास कर रहा है।
यह है योजना
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है। जो ऊर्जा संचार के क्षेत्र में सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत केन्द्र व राज्य सरकार सौर ऊर्जा पर आधारित घरों को बनाने और उन्हें ऊर्जा संचार तकनीकों से लैस करने के लिए अनुदान प्रदान करती है। इसका मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाना और ऊर्जा संचार के माध्यम से लोगो को स्वतंत्र बनाना है। इस योजना के अन्तर्गत 0 से 150 यूनिट तक 1 से 2 किलोवाट में 30,000 से 60,000 रुपये, 151 से 300 तक यूनिट 2 से 3 किलोवाट में 60,000 से 78,000 रुपये तथा 300 यूनिट से अधिक तक 3 किलोवाट से अधिक अधिकतम 78,000 रुपये तक सब्सिडी देय है। बालोतरा जिले में भी आने वाले जोधपुर डिस्कॉम के सभी घरेलु (शहरी एवं ग्रामीण) हाउसिंग सोसायटी श्रेणी के उपभोक्ता पीएम सुर्यघर एप डाउनलोड कर रूफटॉप सोलर के लिए सरलता से अपना आवेदन कर रूफटॉप सोलर स्थापित कराकर इस योजना में उपरोक्तानुसार सबसिडी का लाभ उठा सकते है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री सुर्यघर योजना का शुभारंभ किया। जिसके अंतर्गत गरीब व माध्यम वर्गीय परिवारों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस योजना से करोड़ों लोगों के बिजली बिल मे कमी आएगी व लोग ग्रीन एनर्जी का फायदा ले पाएंगे। इस योजना का लक्ष्य 1 करोड़ लोगों के घरों मे रुफ टॉप सोलर पैनल लगाकर उनके बिजली बिल पर होने वाले खर्चे को कम या बिल्कुल ज़ीरो कर देना है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ गरीब व माध्यम वर्ग के परिवारों को मिलेगा जिनकी आय 2 लाख रुपए से काम है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए आधिकारिक वेबसाईट www.pmsuryaghar.gov.in को लॉन्च कर दिया गया है। इस योजना के तहत हर महीने 300 युनिट बिजली निःशुल्क दी जायेगी।
जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल ने बताया कि बालोतरा जिले में 13 जुलाई 24 तक 1449 उपभोक्ताओं ने सोलर स्थापित करवाने के लिए आवेदन भी किया गया है।
