DP NEWS MEDIA
बालोतरा,। उद्योग विभाग द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए संचालित डॉ. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना का विशेष जागरूकता शिविर 02 जुलाई, मंगलवार को पंचायत समिति सभा भवन, बालोतरा में आयोजित होगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र बाडमेर के महाप्रबंधक अनंत आर्य ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना में विनिर्माण क्षेत्र में 10 करोड, सेवा क्षेत्र में 5 करोड और व्यापार क्षेत्र में 1 करोड़ तक की परियोजना पर अधिकतम 25 लाख रुपए तक का मार्जिन मनी अनुदान और 9 प्रतिशत तक का ब्याज अनुदान दोनों देय है।
इस योजना में टैक्सी, लोडिंग वाहन, होटल, रेस्टोरेंट, डेयरी उद्योग, होलसेल रिटेल व्यापार, विनिर्माण आदि अनेक गतिविधियों की स्थापना या उनके विस्तार पर अनुदान लाभ दिया जायेगा। इस योजना में जिले को 38 आवेदनों का लक्ष्य मिला है। योजनाओं में आवेदन के इच्छुक उद्यमी 02 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से पंचायत समिति सभा भवन, बालोतरा में आयोजित होने वाले शिविर में अपना फोटो, जनआधार कार्ड, जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रति साथ लेकर आए। अधिक जानकारी हेतु जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, रीको इण्डस्ट्रीयल एरिया, बाडमेर में संपर्क कर सकते है।
एससी एसटी वर्ग के उद्यमियों के लिए पंचायत समिति स्तर पर कल आयोजित होगा विशेष शिविर
DP NEWS MEDIA
https://dpnewsmedia.in
DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।