डीपी न्यूज मीडिया
आमजन को राहत देने के लिए राजस्व से जुड़े लंबित प्रकरणों का हो समयबद्ध निस्तारण
बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
राजस्व संबंधी प्रकरणों का हो जल्द से जल्द निस्तारण
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने कहा कि राजस्व अधिकारी संवेदनशीलता के साथ काम करें और ज्यादा से ज्यादा राजस्व प्रकरणों को निपटाने का प्रयास करें, ताकि लोगों को राहत मिल सके। जिला कलेक्टर ने जिले में भू-आवंटन, भू-रूपान्तरण, नामान्तरण और कॉमर्शियल यूज कनवर्जन सहित सभी तरह के लम्बित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की एवं उनके समयबद्ध निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने उपखण्ड और तहसील स्तर पर सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन, आबादी भूमि विस्तार, ग्रामीण क्षेत्रों में अकृषि प्रायोजनार्थ संपरिवर्तन के बकाया प्रकरणों की समीक्षा के बाद इनका जल्द से जल्द शत-प्रतिशत निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को भी जल्द से जल्द निस्तारित करने हेतु अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कहा कि प्रतिबंधित जमीनों पर अतिक्रमण के मामलों में भी प्रभावी कार्रवाई की जाए ताकि अतिक्रमित जमीनों को जल्द से जल्द मुक्त करवाया जा सके। उन्होंने फौजदारी मामलों, पीपीएलसी प्रकरणों और मोबाइल टावरों की अनुमति संबंधी लंबित प्रकरणों का भी समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए हो भौतिक सत्यापन
जिला कलक्टर ने कहा कि भौतिक सत्यापन के अभाव में जिले में कोई भी पात्र लाभार्थी सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होने सभी उपखंड अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे सभी प्रकरणों का निस्तारण करें जहां पात्र लाभार्थी भौतिक सत्यापन के अभाव में सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं ले पा रहे है।
इस बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

