DP NEWS MEDIA
कृषकों से संवाद कर फसल सुरक्षा के सुझाए उपाय
बालोतरा। उद्यान विभाग की टीम ने शनिवार को कीटनोद एवं आसोतरा गावों में अनार के बगीचों का निरीक्षण किया।
उप निदेशक उद्यान डॉ. प्रमोद कुमार यादव, कृषि अधिकारी छगु लाल गुर्जर, सहायक कृषि अधिकारी दुदाराम बारूपाल एवं क्षेत्रीय कृषि पर्यवेक्षक उद्यान दीपा राम के संयुक्त निर्देशन में कीटनोद एवं आसोतरा गावों में अनार के बगीचों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण दल टीम ने पाया की कहीं -कहीं अनार के पौधों में टिकड़ी (बैक्टिरियल ब्लाइट) के लक्षण फूलों एवं फलो में दिखाई दे रहे है। इसके लिए कृषकों को सलाह दी गई कि वे खेत के खरपतवार निकाले तथा निम्नानुसार दवा का स्प्रे करे।
बेक्टीरीयल ब्लाइट के प्रबंधन के लिए पहला छिडकाव स्ट्रेप्टोसाइक्लिन 0.3 ग्राम + काॅपर ऑक्सीक्लोराइड 2 ग्राम प्रति लीटर पानी का घोल बनाकर करें तथा 05 दिन बाद दूसरा छिडकाव स्ट्रेप्टोसाइक्लिन सल्फेट 90 प्रतिशत + टेट्रासाइक्लिन हाइड्रोक्लोराइड 10 प्रतिशत का 0.3 ग्राम प्रति लीटर पानी का घोल बनाकर करें। साथ ही अनार में कही लट दिखाई दे, तो 0.5 – 1 ग्राम इमामेक्टिन बेंजोएट प्रति लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें अथवा क्युनालफाॅस 25 ई सी 2 एमएल प्रति लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें।
निरीक्षण के दौरान अखाराम चेयरमैन बालोतरा मार्केटिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी, प्रगतिशील कृषक अमराराम, संतोष पुरी, हरिराम, नेमाराम गोस्वामी आदि कृषक निरीक्षण के दौरान साथ रहे।

